*’सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत बस, टेम्पो व ई-रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक*
R N भारत समाचार रुद्र नारायन तिवारी
श्रावस्ती, 29 जनवरी, 2023। सू0वि0। शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर जनपद में ’’सड़क सुरक्षा माह’’ 05 जनवरी, 2023 से प्रारम्भ होकर 04 फरवरी, 2023 तक चलाया जा रहा है। जिसके तहत रविवार को ’’सड़क सुरक्षा माह’’ के 25वें दिन दहाना बस स्टैण्ड एवं ईदगाह तिराहा पर बस, टेम्पो व ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट का भी वितरण किया गया। इस दौरान परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी को यातायात नियमों का सदैव पालन करना चाहिए। जिससे कि स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। उन्होने कहा कि शराब पीकर वाहन कदापि न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल न करें। उच्च मानक वाले हेल्मेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
उक्त अवसर पर यात्रीकर अधिकारी रणवीर सिंह चैहान, वरिष्ठ सहायक सुरेश चन्द्र मालवीय, वरिष्ठ सहायक सचिन शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
