RN भारत समाचार न्यूज चैनल के पत्रकार की बैठक हुई संपन्न
जनपद बहराइच के अंतर्गत ग्राम पंचायत चनैनी पंचायत भवन में आज दिनांक 3 /2/2023 को RNभारत समाचार न्यूज़ चैनल के सभी पत्रकार गण मौजूद रहे जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और मुख्य अतिथि भीम सिंह के द्वारा पत्रकार गढ़ को पत्रकार आईडी कार्ड दे करके सम्मानित किया गया और चौथा स्तंभ बचाने के लिए सलाह दिया गया जिसमें स संपादक धनीराम यादव यूपी हेड मोहम्मद शरीफ दिले राम सोनकर रामसागर निषाद जगदीश प्रसाद यादव शिवपाल यादव पंकज कुमार रूबी सोनी अजय सोनी रामजीत बृजेश कुमार वीरेंद्र कुमार वर्मा रामजीत अन्य पत्रकार गण मौजूद रहे अहम भूमिका जिस में अहम भूमिका रूद्र नारायण तिवारी जी का है