एसएसबी ने ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ की बैठक

Listen to this article

एसएसबी ने ग्राम सुरक्षा समितियो के साथ की बैठक

सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 62 वाहिनी भिन्गा के द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार जेटली ने सरहदी ग्राम पंचायत ककरदरी स्थित बटालियन चौकी पर ग्राम सुरक्षा समितियो व अन्य ग्रामीणो के साथ बैठक की। श्री जेटली ने कहा कि भारत नेपाल की खुली सीमा की वजह से कुछ अराजकतत्व अनैतिक गतिविधियो मे लिप्त रहते है। साथ ही मानव तस्करी, मादक पदार्थों, कीमती लकड़ियों की तस्करी सहित अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए हम सभी को समन्वय बनाकर देश हित मे कार्य करना है। क्षेत्र मे कभी भी कोई संदिग्ध या अजनबी व्यक्ति दिखाई पड़े तो उसकी सूचना हमारे जवानो को दे। जिसकी सूचना गुप्त रखी जायेगी। जवानो के साथ सभी आमजन भी देश को प्रथम रखते हुए सहयोग करे। साथ ही जवानो को भी ग्रामीणो से मित्रवत व्यवहार के साथ कार्य करने का सुझाव दिया। साथ ही इस क्षेत्र के पिछड़ेपन, सड़क, बिजली आदि की समस्या उठने पर सम्बन्धित विभाग से बात करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर एसएसबी के ककरदरी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोहर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक मंजीत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक मोहन सिन्हा, ग्राम प्रधान राजकुमार यादव, समाजसेवी मोहित गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, महेश कुमार, प्रेम कुमार, रामानंद यादव सहित एसएसबी जवान व ग्रामीण मौजूद थे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now