*प्रेस नोट*
RN भारत समाचार न्यूज़ चैनल से नजीर अहमद की रिपोर्ट
*विषय -*62वीं वाहिनी स. सी.ब. भिनगा की ‘ए’ समवाय तरुसमा में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन ।*
आज दिनांक 06/02/2023 श्री रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट 62वीं वाहिनी भिंगा की अध्यक्षता में वाहिनी के कार्यक्षेत्र ‘ए’ समवाय तरुसमा में ग्रामीण सुरक्षा समिति बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक मे सीमा सुरक्षा सम्बन्धित विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई तथा साथ ही साथ स्थानीय जनता के द्वारा नेटवर्क, बिजली,अस्पताल, पानी की समस्याओ के संदर्भ मे चर्चा की गई।
कमांडेंट महोदय ने बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि सीमा पर अवैध गतिविधियो को रोकने के लिए हम सभी को समन्वय बनाकर कार्य करना होगा।
बैठक में वाहिनी के निरीक्षक सामान्य संतोष कुमार, उप.निरीक्षक सामान्य ताजबर सिंह, अन्य बल कार्मिक तथा साथ चौकी इंचार्ज असनहारिया उप.निरीक्षक सामान्य जय प्रकाश सिंह, फॉरेस्ट इंचार्ज ककरधारी रेंज उप.निरीक्षक सामान्य अशोक सिंह, ग्राम प्रधान तरुसमा श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान असनहारिया श्री विजय पाल, तथा ग्रामीण सुरक्षा समिति के सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण भी बैठक मे उपस्थित हुए।
