ऑपरेशन कवच अभियान के तहत सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी गई

Listen to this article

*आपरेशन कवच अभियान के तहत सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई*

संवाददाता नजीर अहमद
जनपद श्रावस्ती।

दिनांक 08.02.2023

श्रावस्ती/पुलिस अधीक्षक द्वारा “ऑपरेशन कवच” अभियान के तहत इण्डो नेपाल बार्डर के ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यो के साथ की गयी गोष्ठी

पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा एस0एस0बी0 की 42वीं वाहिनी जमुनहा में “ऑपरेशन कवच” की शुरुआत करते हुये ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों का से कुशलक्षेम जाना तथा उनकी समस्याओं आदि के बारे में जानकारी ली गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा इण्डो-नेपाल की सीमा पर सतर्क दृष्टि रखने, अवैध मादक पदार्थों व मानव तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कवच” के बारे में बताया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आपके आसपास क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियो, घुसपैठ मे संलिप्त हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे पुलिस द्वारा इस तरह की गतिविधियो मे संलिप्त असामाजिक तत्वो पर प्रभावी अकुंश लगाया जा सके। सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाता है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया कि भारत-नेपाल की सीमा खुली सीमा का क्षेत्र है। आपराधिक गतिविधियों को जन सहयोग के माध्यम से रोका जा सकता है ,आप सभी लोग अपने क्षेत्र में कुछ भी नया होते हुये देखते है ,तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। इन्ही सब उद्देश्यों की पूर्ति के लिये ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया गया है, आप लोग समाज के जागरूक व सम्मानित सदस्य है अतः आप सभी का नैतिक दायित्व है कि क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों पर नजर रखें तथा समय रहते पुलिस को सूचना दें।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी मे उपस्थित ग्राम प्रधानो व सम्भ्रान्त व्यक्तियो को आपरेशन त्रिनेत्र के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी व जनसहयोग के माध्यम से सीसीटीवी कैमरो लगवाने एवं उससे होने वाले लाभ के बारे मे बताया गया। सीसीटीवी कैमरो लगवाने से तमाम अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है।

गोष्ठी में इबरार अहमद पूर्व प्रधान जमुनहा, गोविन्द कुमार, संदीप जयसवाल बरगदहा पूर्व प्रधान, उमाशंकर मिश्रा बी ,डी, सी, भीम सेन अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रधान संघ जमुनहा, चन्द्रमोहन वर्मा ग्राम प्रधान मदरहा सहित क्षेत्र के लगभग 250 संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, सहायक कमान्डेन्ट एस0एस0बी0 श्री रामकुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अतुल कुमार चौबे, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) श्री सतीश कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर, आबकारी निरीक्षक,प्रभारी निरीक्षक ए0एच0टी0यू0 सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now