जेई को नहीं मिला पैसा तो संजय कुमार पासी को मारा जूता

Listen to this article

ब्रेकिंग न्यूज़
जेई को नहीं मिले पैसे तो संजय कुमार पासी को मारा जूता

जनपद सीतापुर के थाना इमलिया सुल्तानपुर के क्षेत्र चौकी काजीकमालपुर जगना गांव का मामला सामने आया जहां संजय पुत्र राजेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि 33 बटा 11 विद्युत उपकेन्द्र काजीकमालपुर रमेश मिश्रा जेई से कनेक्शन के लिए कहा तो दूरी बताते हुए टाल दिया जब कि फोन पर OTP नंबर आ गया था लेकिन जेई संजय से पैसे मांग रहा था पैसे न मिलने पर संजय को मारा पीटा और जाति सूचक गन्दी गन्दी गालियां देते हुए पासी जाति पर टिप्पड़ी की इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान रामधीरज ने जेई से बात की तो जेई रमेश मिश्रा पागल कुत्ते की भांति ग्राम प्रधान रामधीरज पर बिंध पड़ा तभी पीड़ित संजय ने चौकी काजीकमालपुर में न्याय की गुहार लगाई बिजली विभाग रमेश मिश्रा जेई घूस खोर पर उचित कार्यवाई की जाय

ब्यूरो चीफ सीतापुर से अरविन्द कुमार

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now