अंजान बने ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान

Listen to this article

*अनजान बने ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान*

*टूटी हुई पुलिया का टप दे रहा ख़तरे का संदेश*

जिला संवाददाता रिपोर्टर नजीर अहमद

श्रावस्ती /विकास खण्ड जमुनहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत जमुनहा भवनिया पुर प्राचीन विद्यालय कम्पोजिट जमुनहा के समीप जो बाजार की पानी निकास क्रासिंग पुलिया है जिसका टप कई महीनों से टूटी हुई है तथा जिसकी ख़बर दैनिक हिन्दी पत्र में 08/01/2023 को प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी तथा उसके पश्चात ग्राम प्रधान जमुनहा ने कहा था कि कार्य योजना में शामिल कर लिया गया है परन्तु अभी देढ़ महीने गुजर जाने के बावजूद भी अभी भी इस टूटी हुई पुलिया निर्माण कार्य टप नहीं हुआ है और भीषण गंदगी फैली हुई जोकि इसी मार्ग से लोग बाजार व कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यार्थियों बच्चों की गुजर होता है और सन्देह है कि मासूम बच्चों में संक्रमण न फैल जिससे परिजनों व प्रशासन को एक भारी समस्या झेलनी पड़ जाए वहीं कई लोगों का कहना है कि यह गढ्ढे में मासूम बच्चे कई बार गिर कर जख्मी भी हो गए हैं परन्तु अभी तक इस टप का निर्माण कार्य सुधार नहीं हुआ अब देखना यह है कि इस विषय पर श्रावस्ती के आला अधिकारियों की नजर जाती है या नहीं

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now