प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 11.02.2023
श्रावस्ती से सूरज वर्मा की रिपोर्ट
600 ग्राम नाजायज गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्रवाई के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर/भिनगा
श्री अतुल कुमार चौबे के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक श्री जीतेंद्र कुमार सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती मय हमराह टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त सुभान अली पुत्र बांस अली निवासी गोकुलपुर बेडियन पुरवा थाना रिसिया जनपद बहराइच को एक 600 ग्राम नाजायज गांजा के साथ वहदग्राम चहलवा से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0भिनगा पर मुकदमा अपराध संख्या 074/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
सुभान अली पुत्र बांस अली निवासी गोकुलपुर बेडियन पुरवा थाना रिसिया जनपद बहराइच
गिरफ्तारी का स्थान:-
वहदग्राम चहलवा थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती
बरामदगी:-
600 ग्राम नाजायज गांजा
गिरफ्तारी टीम:-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री जीतेंद्र कुमार सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
2.उपनिरीक्षक श्री धर्मराज
3.हेड कांस्टेबल विजय पाण्डेय