क्राइम ब्रांच सोनवा पुलिस की संयुक्त टीम को मिला बड़ी सफलता साधु के भेष में ठगी करने वाले दो शातिर को किया गिरफ्तार

Listen to this article

जनपद श्रावस्ती।
दिनांकः- 13.02.2023

 

श्रावस्ती से सूरज वर्मा की रिपोर्ट

क्राइम ब्रांच व थाना सोनवा पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, साधू के भेष में ठगी करने वाले 02 शातिर ठग को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री संतोष कुमार के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना सोनवा पुलिस टीम की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 11/2023 धारा 406,419,420 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.मेराज पुत्र मंसूर निवासी ग्राम जोगीपुरवा दा0 सिंघाही थाना फखरपुर जनपद बहराइच 2.याकूब पुत्र अयूब निवासी ग्राम टेपरी दा0 सिंघाई थाना फखरपुर जनपद बहराइच को दूबकला तिराहा से गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से 02 बण्डल बोरे में पीतल व फूल के 12 अदद बर्तन व रु0 3000 नगद बरामद किया गया। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त मेराज पुत्र मंसूर के पास से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना सोनवा पर मु0अ0सं0 17/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मेराज पुत्र मंसूर निवासी ग्राम जोगीपुरवा दा0 सिंघाही थाना फखरपुर जनपद बहराइच पंजीकृत किया गया।

संक्षिप्त विवरणः-

दिनांक 23.01.2023 को वादी ओंकारनाथ पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम ठेगरहना थाना सोनवा पुलिस कार्यालय में जन-सुनवाई के दौरान वादी द्वारा बताया गया कि उसका एक भाई सत्य प्रकाश पुत्र रामनिवास नि0 ग्राम ठेगरहना थाना सोनवा जि0 श्रावस्ती विगत वर्षों से गायब है परन्तु 15 दिसम्बर सन् 2022 को तीन लोग साधु की वेशभूषा में मेरे घर आये और कहे कि हमे भिक्षा दे दीजिए मुझसे एक ने कहा मै आपका भाई हूँ लेकिन मां कालेश्वर मंदिर उज्जैन मध्य प्रदेश में गुरू दीक्षा लेकर रह रहा हूँ और कांसा, पीतल, लक्कड़, गुद्दर, लौंग, इलायची मैने एकत्रित कर लिया है और अब 989 महात्माओं को भोजन भण्डारा दि0 18 जनवरी 2023 को निश्चित किया गया है इसमें 3 लाख रुपये की आवश्यकता है लेकिन आप उज्जैन में आ करके भण्डारा करवाना है और हमे वहां से छुड़वाकर घर ले आये नही तो मुझे बंगाल भेज देंगे मै आपका भाई खींसू हूं और कहा दि० 18.01.2023 को 3 लाख रुपये देकर मेरा भण्डारा करवा दीजिए यह पैसा 11.01.2023 पैसा देंगे तो हम तैयारी नही कर पायेंगे तो मैने उनसे कहा कि कोई खाता नम्बर बताये जिस पर पैसे ट्रान्सफर कर दे तब उन्होने कहा कि हमारे पास कोई खाता नही है आप पैसा मुझे जरवल रोड या बाराबंकी या लखनऊ आकर के दी दीजिए मैने कहा कि मै आपको इन स्थान पर रुपया नही दे पाउँगा आप सीधा घर पर आइये और घर से पैसा ले जाइये उन्होने कहा कि हमारे गुरूजी का आदेश नही है इसलिए मै बहराइच तक आ सकता हूँ और वह दि० 12.01.2023 को बहराइच लखनऊ रोडवेज पर आते है मुझे फोन करते हैं कि मै रोडवेज पर आ चुका हूं मुझे पैसे दे जाइये मै करीब 7 बजे के शाम को आसपास बहराइच पहुंचकर 2 लाख 50000/- रुपये उनके हाथ मे देता हूँ तत्पश्चात भंडारा में सम्मिलित होने के लिए दि० 18.1.23 को उज्जैन पहुंचा तो इन लोगो से मुलाकात नही हुयी इन तीनों व्यक्तियों ने अपना मोबाइल स्वीच आफ कर दिया इसके बाद कोई वार्ता नही हो पायी। इस प्रार्थना पत्र पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना सोनवा को तत्काल एफ0आई0आर0 दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुये क्राइम ब्रांच व थाना सोनवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 1.मेराज पुत्र मंसूर निवासी ग्राम जोगीपुरवा दा0 सिंघाही थाना फखरपुर जनपद बहराइच 2.याकूब पुत्र अयूब निवासी ग्राम टेपरी दा0 सिंघाई थाना फखरपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणों द्वारा जनपद तथा बाह्यजनपदों में भी धोखाधड़ी की तमाम घटनाएं कारित की जाती रही है।

बरामदगी-
अभियुक्तगण के कब्जे से दो बण्डल बोरे में पीतल व फूल के 12 अदद बर्तन व रु0 3000 नगद तथा 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. मेराज पुत्र मंसूर निवासी ग्राम जोगीपुरवा दा0 सिंघाही थाना फखरपुर जनपद बहराइच
2. याकूब पुत्र अयूब निवासी ग्राम टेपरी दा0 सिंघाई थाना फखरपुर जनपद बहराइच जनपद श्रावस्ती

आपराधिक विवरण-
1. मु0अ0सं0 14/23 धारा 406,420 भादवि थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती बनाम 2.मेराज पुत्र मंसूर निवासी ग्राम जोगीपुरवा दा0 सिंघाही थाना फखरपुर जनपद बहराइच, 3.याकूब पुत्र अयूब निवासी ग्राम टेपरी दा0 सिंघाई थाना फखरपुर जनपद बहराइच
4. मु0अ0सं0 011/2023 धारा 406 भादवि थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती बनाम 1. मेराज पुत्र मंसूर निवासी ग्राम जोगीपुरवा दा0 सिंघाही थाना फखरपुर जनपद बहराइच, 2.याकूब पुत्र अयूब निवासी ग्राम टेपरी दा0 सिंघाई थाना टीमः-
1.उ0नि0 श्री बृजेश सिंह थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
2.का0 किशनजी श्रीवास्तव थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
3.का0 रवि प्रकाश थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
4.का0नवनीत प्रकाश स्वाट टीम
5.का0राकेश यादव स्वाट टीम
6.का0दिलीप भारती स्वाट टीम
7.का0अभिषेक सिंह सर्विलांस सेल

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now