जनपद श्रावस्ती
श्रावस्ती से सूरज वर्मा की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक द्वारा टॉप-10 अपराधियों को सजा दिलाये जाने के संबंध में नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई
आज दिनांक 14 फरवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत जनपद स्तर पर चिन्हित प्रमुख टॉप-10 अपराधी/ माफिया/ कुख्यात अपराधियों के माननीय न्यायालय में विचाराधीन अभियोगो की पैरवी हेतु नामित उपनिरीक्षक स्तर के नोडल अधिकारी की समीक्षा बैठक की गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के थाना वार टॉप टेन अपराधियों की समीक्षा की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा समीक्षा के दौरान बताया गया कि ऐसे अभियोग जिसमें साक्षी की गवाही नहीं हो पाई है उन सभी अभियोगों में अतिशीघ्र गवाही पूर्ण करा ले। जिससे माननीय न्यायालय द्वारा अपराधियों को दोष सिद्ध किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि माननीय न्यायालय द्वारा उक्त अभियोगों से संबंधित जो भी आदेश निर्देश निर्गत किए जा रहे हैं उनको अपडेट रखने व उन पर कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान पेशकार पुलिस अधीक्षक उप निरीक्षक अजय कुमार सहित थाना स्तर पर उपनिरीक्षक स्तर के नामित नोडल अधिकारी मौजूद रहे।