एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने 900 ग्राम अवैध गांजे के साथ दो शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार
सूरज वर्मा की रिपोर्ट
थाना मल्हीपुर क्षेत्र के ककरदारी घाट पर 900 ग्राम अवैध गांजे के साथ 2 अभियुक्त को पुलिस व SSB की टीम ने गिरफ्तार कर ndps एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया है।
खबर श्रावस्ती जिले के थाना मल्हीपुर क्षेत्र के काकरदारी घाट के पास की है।
जहां पर बुधवार की शाम को करीब 7:00 बजे शास्त्र सीमा बल की 62वीं वाहिनी काकरदारी डी कंपनी व थाना मल्हीपुर पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के द्वारा एक खास सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस व SSB की टीम ने पिलर संख्या 640/9 नेपाल भारत बॉर्डर पर हुलास पुरवा नेपाल की ओर से दो युवक संदिग्ध रास्ते से राप्ती नदी को उतरकर जमुना की ओर जा रहे थे तभी एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने इन दोनों व्यक्तियों को रोकना चाहा तो यह दोनों शातिर साइकिल छोड़कर भागने लगे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ कर उनकी जामा तलाशी शुरू की जामा तलाशी के दौरान दोनों व्यक्तियों के पास से 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ पुलिस व एसएसबी के पूछताछ के दौरान थाना मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुना बनियापुर के मजरा बड़का फतेहपुर निवासी अबरार अहमद पुत्र हनीफ सुरेश पुत्र अनंतराम के रूप में जानकारी हुई।
