*साइबर जागरूकता अभियान*
जमुनहा क्षेत्र के अंतर्गत थाना मल्हीपुर के चमर पुरवा गांव व सोनपुर कला चौराहे पर साइबर अपराध से बचने को जागरूक अभियान चलाया गया किया गया. मल्हीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव द्वारा लोगों को जागरूक किया गया कि मोबाइल में आई हुई ओटीपी किसी अनजान व्यक्ति को ना दें और ना ही किसी के बताए अनुसार कोई ऐप डाउनलोड ना करें व अनजान लिंक को कतई ना खोलें इससे आपका बैंक बैलेंस खाली हो सकता है बताया गया कि किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी ना बताएं व, किसी अनजान आदमी का वीडियो कॉलिंग फोन ना उठाएं नहीं तो आपका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश करेगा व, ऑनलाइन लॉटरी इनाम व प्रधानमंत्री आवास के लालच में जालसाज के कहने पर कोई धन जमा ना करें यदि ,अगर आपके साथ साइबर अपराध हो जाता है तो 24 घंटे के अंदर 1930 पर सूचना दें
