यूपी के सीतापुर से इस वक्त की बड़ी खबर आपको ले चलते हैं जिला सीतापुर से थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस चौकी काजी कमालपुर क्षेत्र में फिर हुआ कार से हादसा आपको बता दे काजी कमालपुर चौराहे से डिजायर कार लेकर शराब के नशे में धुत होकर ग्राम सुजावलपुर मदरसा निवासी इंद्रपाल पुत्र लालता ने साइकिल सवार रामप्रसाद निवासी कुसमी को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए सूचना मिलते ही काजी कमालपुर चौकी इंचार्ज अमित कुमार पांडे अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार को अपने कब्जे में ले लिया घायल को उपचार के लिए भेज दिया घायल का इलाज चल रहा है कार सवार इंद्रपाल कार छोड़कर मुकेश से भाग निकले अब चौकी इंचार्ज ने कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है
ब्यूरो चीफ सीतापुर से अरविन्द कुमार
