ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आया स्कूली छात्र,
हुआ गंभीर रूप से घायल और इलाज जारी
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइच जिले में रिसिया ब्लॉक के अंतर्गत सुबह स्कूल जाने के लिए बालक घर से निकला, कि रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया है ।वहीं स्थानीय लोगों ने घायल बालक को इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम नरेंद्र हॉस्पिटल एंड स्कूल आफ नर्सिंग में भर्ती कराया है ।जहां उसका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने निकटतम थाना मटेरा पुलिस को सूचना दी है ।मटेरा पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है और शांति व्यवस्था कायम है। वहीं घायल बालक की पहचान परमजीत सिंह उर्फ विनय सिंह पुत्र सतवंत सिंह निवासी धनौली थाना मटेरा जनपद बहराइच के रूप में हुआ है। बालक मटेरा के पास निहाल सिंह पुरवा में स्थित गुरुनानक स्कूल में कक्षा 3 का छात्र है। जो आज सुबह प्रति दिन के भांति घर से निकलकर विद्यालय जा रहा था ।वही रास्ते में धनौली गांव में अचानक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ जाने से घायल हो गया।
