बहराइच में योगी के मंत्री ने कहा हमारी सरकार खत्म कर रही है संगठित अपराध

Listen to this article

बहराइच में योगी के मंत्री ने कहा, हमारी सरकार खत्म कर रही संगठित अपराध

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

जनपद बहराइच शहर के किसान डिग्री कॉलेज में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक की तरफ चिकित्सा शिविर आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री उद्दान दिनेश प्रताप सिंह शामिल रहें।
चिकित्सा शिविर कार्यक्रम समापन के दौरान राज्य मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता कर इलाहाबाद में हुएं घटना पर दुःख जताते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि जो बीज समाजवादी पार्टी ने बोया था,उसी का प्रतीक है। समाजवादी पार्टी ने जो फसल तैयार कर रखे थे, उसे योगी सरकार नष्ट कर रही है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने सुना होगा कि यूपी से संगठित अपराध खत्म हो चुके हैं। जो कुछ बचें हैं, उन्हें भी सरकार कठोर सजा देने का काम कर रही है, और जल्द ही इनका भी खात्मा हो जायेगा।
चिकित्सा शिविर कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल, बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गौड़, विधायक सुरेश्वर सिंह, सरोज सोनकर, प्रतिनिधि निशंक सहित काफी संख्या अन्य लोग मौजूद रहें।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now