ट्रक के चपेट में आने से महिला की हुई मौत

Listen to this article

ट्रक की चपेट में आने से महिला की हुई मौत

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

बहराइच जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूसी लदी ट्र्क की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है जबकि बाइक सवार एवं बच्चे को हल्की चोटें आई हैं और बाइक सवार फरार बताया जा रहा है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के नसीबुल पत्नी उस्मान उम्र करीब 28 वर्ष निवासी भंगहर दोपहर किसी काम से रिजवान खान पुत्र नायक उम्र करीब 21वर्ष एवं अहमद हुसैन पुत्र सफी उम्र करीब 4 वर्ष के साथ नवाबगंज की तरफ आ रहे थे। होलिया बांध से नूरी चौराहा मार्ग जमदान गांव में भंगहर से भूसी लदी ट्र्क यूपी 21सी.एन. 7469 उसी तरफ से नूरी चौराहा की तरफ जा रही थी। बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक पर सवार महिला ट्रक की चपेट में आ कर गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक सवार व बच्चे को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय चौकी प्रभारी को दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसआई शैलेन्द्र कुमार सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और ट्रक को कब्जे में लेकर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया। वहीं घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now