डिप्टी रेंजर ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली..हुई मौत..जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
RN भारत समाचार न्यूज़ चैनल से मुवारिस आलम की रिपोर्ट
भिनगा श्रावस्ती. हरदत्त नगर गिरन्त वन क्षेत्र में डिप्टी रेंजर के पद पर तैनात रहे राम मनोहर सरोज ने सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे अपने सरकारी आवास पर अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस व वन विभाग के अधिकारी पहुँच गए।और स्थिति का जायजा लिया।पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना को लेकर चर्चाओ का माहौल गर्म है।वही वन विभाग के अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे है।मूलतः भदोही जिले के बरवा गाँव निवासी राम मनोहर सरोज हरदत्त नगर वन क्षेत्र में डिप्टी रेंजर के पद पर तैनात थे।रविवार को वे अधिकारियो के साथ मौजूद थे।रात में वे भिनगा रेंज कार्यालय परिसर में बने अपने सरकारी आवास में अपनी पत्नी शशि व दो बच्चो 7 वर्षीय दिव्यांशु व 5 वर्षीय दीप्ति के साथ सो गए।इसी दौरान सुबह लगभग साढ़े पांच बजे आवास परिसर में पीछे स्थित आंगन में अपनी सरकारी सर्विस रिवॉल्वर से खुद के गले मे सटाकर गोली मार ली।जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुँची पत्नी ने शोर मचाया।तो आसपास आवासों में रह रहे अन्य लोग आ गए।सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पाकर मौके पर डीएफओ डॉ संजय शर्मा भी अन्य वन अधिकारियों के साथ पहुँचे।डीएफओ ने घटना के संबंध में कहा कि इस दुखद घड़ी में हम कुछ नही कह सकते है।शव का पीएम कराया जा रहा है।
