पीडब्लूड़ी की सड़क मरम्मत में अनिमीयता की जा रही है। जमुनहा बस स्टैंड से मनोतरी जब्दा तक 900 मीटर तक सड़क को गड्डा मुक्त किया जा रहा है। जबकि ठेकादार द्वारा पुरानी सड़क को साफ सुथरा न कराकर गर्दा में लेपन मानक विहीन बनाया जा रहा है। तारकुल व इमलसन मानक के अनुरूप कम डाल कर बनाया जा रहा है। जिससे गिट्टी सहित उजड़ने की संभावना है। वही गांव निवासी गुलाब सिंह, सबित राम, अब्दुल्ला खान, दिनेश त्रिपाठी, दिनेश यादव, जसिम आदि लोगो ने जिलाधिकारी श्रावस्ती को जाँच कर सही करवाने की मांग किया है।
RN भारत समाचार न्यूज़ चैनल से प्रियव्रत मिश्रा की रिपोर्ट
