पी०एन०एस० मेमोरियल स्कूल में नेशनल साइंस डे के दिन हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
जनपद बहराइच शहर के पी एन एस मेमोरियल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रिंसिपल कल्पना द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रदर्शनी में विज्ञान भूगोल एवं इतिहास आदि विषयों के 25 टॉपिक पर मॉडल एवं प्रयोग करके बच्चों ने दिखाए, जिसमें सोलर सिस्टम, डे एंड नाइट, वाटर साइकिल, सोलर एक्लिप्स, लेजर सिक्योरिटी, डेंसिटी ऑफ़ वाटर, डाइजेस्टिव सिस्टम, ग्लोबल वार्मिंग, एयर पोलूशन, वाटर हार्वेस्टिंग, प्रीहिस्ट्री आदि प्रमुख रहे।
यह विज्ञान प्रदर्शनी सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक चली, जिसमें 271 लोगों द्वारा मॉडल को देखा और सराहा गया।
विद्यालय के प्रबन्धक डा० वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में बताया कि – _”क्रिकेट अधिकांश लोग देखते हैं , लेकिन इनाम और पहचान सिर्फ खिलाड़ी ले जाते है और दर्शक पैसा खर्च करके ताली बजाने जाते हैं, यही सम्बन्ध रटने और करके सीखने में होता है, जो रटता है उसका जादा कुछ नही होता परंतु करके सीखने की आदत इंसान को असली खिलाड़ी बना देता है, विज्ञान प्रदर्शनी में अपने हुनर का प्रदर्शन करने वाले छात्र करके सीखने वाले स्टूडेंट्स होते हैं और यही बच्चे बड़े होकर असली खिलाड़ी बनते हैं।”_
इस प्रदर्शनी का आयोजन 119 बच्चों और शिक्षकों द्वारा पिछले 15 दिनों के अथक प्रयास के बाद हो पाया।
प्रतिष्ठा, सृष्टि, प्रगति, आंचल आदि शिक्षिकाओं ने प्रोजेक्ट निर्माण में गाइडेंस की भूमिका निभाई।
स्टूडेंट्स में पलक सिंह, दानिश, हर्ष, प्रतीक, अभिषेक, आकाश, सूर्यांश, अंतिमा, ऋषि, रिषभ, आदित्य, आफताब, अलशिफा, सलीम, खुशबू, जीनत, पल्लवी, कृति, अर्श, शमी, सना यूकेजी, श्रुति, चाहत, वैष्णवी,शिफ़ा, अमृता,इरम, आयुष्, फरीन आदि ने विशेष कार्य किया।
