डिस्ट्रिक्ट श्रावस्ती से बड़ी खबर लक्ष्मण नगर पुलिस चौकी के बगल से रास्ता गया जो शंकरपुर रघुनाथपुर रामगढ़ी दुर्गापुर दुगहरा 5 गांव का निकास है सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है 26 तारीख को खबर निकाली गई थी तत्काल प्रभाव से सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है जिस पर आप वीडियो में देख सकते हैं जेसीबी के द्वारा गिट्टी डाली जा रही है और सड़क निर्माण ठेकेदार से बातचीत की गई कि यह जो पुजारी फारुख कबड़िया और अन्य घरों से जो पानी गिरा रहे है सड़क पर इसके लिए आप क्या करेंगे तो ठेकेदार ने बताया कि इन तीनों घरों को नोटीस दी जाएगी मौखिक भी बता दिया गया है कि पानी रोड पर न गिराए में तत्काल व्यवस्था कर दिया गया है आने जाने का रस्ता बाधित न हो कार्य जारी है प्रियव्रत मिश्रा की जीरो ग्राउंड रिपोर्ट डिस्टिक चीफ ब्यूरो प्रिय व्रत मिश्रा की तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी श्रावस्ती ने तुरंत एक्शन लिया आप बने रहिए आर्यन भारत समाचार प्रियव्रत मिश्रा के साथ सच्ची खबर अच्छी खबर प्रकाशित करने का जिम्मा हमने लिया है जब-जब कुशासन बड़ा है जनता के बीच पत्रकार खड़ा है
