नेपाली APf एवं सशास्त्र सीमा बल के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त गस्त श्रावस्ती

Listen to this article

*नेपाल Apf एव् सशस्त्र सीमा बल के साथ अन्तराष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त गस्त* श्रावस्ती कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी 62 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के नेतृत्व मे ई कंपनी भैसाइ नाका और नेपाल Apf द्वारा भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर सीमा स्तम्भ 622 से 623 तक सयुक्त गस्त किया गया जिससे कि सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों जैसे अवैध नसीले पदार्थ की तस्करी जंगली जीवजंतुओ की तस्करी नकली मुद्रा अवैध हथियारो की तस्करी आदि और सीमा पर होने वाले अतिक्रमण पर रोक लगाई जा सके इस दौरान निरीक्षक सामान्य सनी कुमार आरछी पारा बहादुर सुनार आरछी विशाल मुख्य आरछी समन्जीत आरछी निखिल कुमार नेपाल Apf से उप निरीक्षक विशाल चौधरी उपस्थित रहे

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now