ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त सीटों पर शांति पूर्वक चुनाव हुआ संपन्न

Listen to this article

ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त सीटो पर शांति पूर्वक चुनाव हुआ संपन्न

 

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

 

बहराइच जिले के मिहींपुरवा विकास खण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त प्रधान एवं सदस्य पद हेतु मतदान 2 मार्च 2023 को सकुशल संपन्न हो गया । मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत रायबोझा में ग्राम प्रधान साबिर के निधन हो जाने के कारण रिक्त सीट तथा ग्राम पंचायत चहलवा में ग्राम पंचायत सदस्य के निधन होने के कारण ग्राम पंचायत सदस्य पुनः चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण की गई । सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार मिहींपुरवा डा. सुनील कुमार ने बताया कि रायबोझा मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सायं 5 बजे तक 63.5 प्रतिशत मतदान हुआ । ग्राम पंचायत चहलवा में ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु कुल मतदाता 654 के सापेक्ष 328 मत पड़े । चहलवा मे मतदान के दौरान थानाध्यक्ष ब्रह्मा गौंड के नेतृत्व में सुजौली पुलिस तथा रायबोझा में मतदान केंद्र पर मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे । उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी गतिशील रहकर मतदान प्रक्रिया की निगरानी करते रहे, और शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now