नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती ग्रामीणों को बाटी गई सामग्री* श्रावस्ती 62 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा श्री रविन्द्र कुमार राजेश्वरी के नेतृत्व मे नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन वाहिनी के अंतर्गत सी समवाय गुज्जरगोोरी के कार्यक्षेत्र भजकाही गाव मे आयोजित किया गया एस आयोजन मे मुख्य अतिथि श्री मती इन्द्राणी वर्मा विधान सभा सदस्य श्रावस्ती ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया किया गया जिसके दौरान सीमावर्ती ग्रामीणों के कल्याण हेतु कृषि यंत्र और सोलर स्ट्रीट लाइट और सीमावर्ती स्कूल कालेजों के लिए खेल सामग्री का वितरण कर लाभावंतित किया गया साथ साथ सीमावर्ती ग्रामीणों को जागरूक किया गया और भारत सरकार कि विभिन्न योजनाओं के बारे मे बताया गया इस नागरिक कल्याण के तहत बाटी गई सामग्री से लगभग 3000लोग् लाभावंतित होंगे कार्यक्रम मे कमांडेंड महोदय द्वारा लोगो को भारत के विकास कि मुख्य धारा से जोड़ते हुए इनका समग्र विकास करना है इसके आलावा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही बिभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ और सामाजिक जागरूकता अभियान के बारे मे जागरूक किया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर उप कमंडेंड निरीछक ओमकार और अन्य समवाय सीमा चौकी प्रभारियो के साथ साथ भारी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे
