लक्ष्मन नगर होली धूमधाम से मनाई गई महिलाएं भी होलिका दहन में भारी योगदान और बरसों से चली आ रही परंपरा हर वर्ष भात इस वर्ष लक्ष्मन नगर बेड्सरी फतुहापुर होली जलाई गई गीतों के साथ महिलाएं गाती हुई सुबह-सुबह को होली ताप ने पहुंची और युवाओं द्वारा खेली गई लाल गुलाल अबीर से सोनू जयसवाल आशीष मिश्रा गुलशन जयसवाल चीफ ब्यूरो प्रिय व्रत मिश्रा मौजूद रहे और दोस्त यार भी मौजूद रहे होली शांतिपूर्ण संपन्न हुई (ब्यूरो रिपोर्ट प्रियव्रत मिश्रा की खास रिपोर्ट
