सड़क हादसे में महिला की हुई दर्दनाक मौत और परिजनों में मचा कोहराम

Listen to this article

सड़क हादसे में महिला की हुई दर्दनाक मौत,
और परिजनों में मचा कोहराम

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

बहराइच जिले के नानपारा रुपईडीहा हाईवे के हाड़ा बसहरी गांव के पास रुपईडीहा की तरफ से तेज रफ्तार में एक टूरिस्ट बस जा रही थी तथा उसके आगे सिद्दीकी मडैया निवासिनी फातमा अपने पति अयूब के साथ बाइक से भारत नेपाल सीमा स्थित जसपुर गांव जा रहे थे। टूरिस्ट बस का तेज रफ्तार होने के कारण चालक का नियंत्रण खो गया और बाइक चला रहे अयूब को ठोकर लग जाने की वजह से गिरकर घायल हो गया तथा उसकी पत्नी फातमा उछलकर सड़क पर गिर गई। जिससे बस का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही बस चालक फरार बताया जा रहा है तथा इसकी जानकारी मिलते ही आनन-फानन में राजा बाजार चौकी पुलिस प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा हेमंत गॉड द्वारा बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है तथा मृतका आत्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी होते ही परिवारजनों में कोहराम सा मच गया है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now