आस्था का केंद्र है पीपल का पेड़,
और ग्रामीणों का मानना व विश्वांश है कि पीपल के पेड़ में प्रगट हुए हनुमान
ग्रामीण करते हैं सुबह शाम भजन कीर्तन एवं आरती
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
जनपद बहराइच में विकासखंड रिसिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंदौरा में पश्चिम दिशा की तरफ तालाब के पास एक पीपल का पेड़ लगा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार यह पीपल का पेड़ बरम बाबा के नाम से जाना जाता है और यहां पर आये दिन पहले से ही धार्मिक अनुष्ठान होते रहते हैं, लेकिन करीब एक हफ्ते पहले इस पेड़ में मानव के चेहरे जैसी एक आकृति का उभार देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने आस्था एवं विश्वास के साथ बताया है कि इस पेड़ में हनुमान जी प्रगट हुए हैं। जिससे ग्रामीण सुबह शाम भजन कीर्तन एवं आरती करते हैं, लेकिन हमारा आर एन भारत समाचार इसकी पुष्टि नहीं करता है तथा यह जांच का विषय है, और जांच के उपरांत ही स्पष्ट हो सकेगा कि कोई ईश्वरीय शक्ति है या पेड़ का कोई अवशेष।
इस मौके पर दिनेश शुक्ला, सतीश कुमार शुक्ला, दीन दयाल गुप्ता, सीता राम साहू पूर्व प्रधान, राम राम साहू, पूरनमल गुप्ता, प्रहलाद शुक्ला, शुशील कुमार शुक्ला, के साथ काफी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रीय दर्शक मौजूद रहें।
