*बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बांटी ड्राई फूड*
संपादक रुद्र नारायन तिवारी
*खिल उठे गरीब बच्चों के चेहरे*
श्रावस्ती विकास खण्ड जमुनहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरगदहा आंगनवाड़ी केन्द्र प्रथम की शिकायत सम्मानित जन प्रतिनिधियों के द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी जमुनहा से की गई थी जिसको लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी जमुनहा नन्द लाल प्रसाद ने *दिनांक 6/3/2023 को* वज़न व मापक यंत्र दिवस के दिन आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम बरगदहा का औचक निरीक्षण किया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री नसीमा खातून को केंद्र पर नदारद पाया जिसके उपरांत तत्काल नोटिस *पत्रांक संख्या* 169_71 जारी कर स्पष्टीकरण दो दिन में देने को दर्शाया गया परन्तु एक सप्ताह बीत गए लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री नसीमा खातून के द्वारा किसी भी रूप में जवाब नहीं दिया गया तथा अचानक से दिनांक 13/3/2023 को अस्वस्थ होने की पत्र पेश किया गया जोकि कहीं न कहीं एक साज़िश नज़र आ रहा है इसी क्रम को गम्भीरता से लेते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी नन्द लाल प्रसाद ने पत्र संख्या 175_76 जारी कर 15 दिन की अवकाशकालीन घोषित किया तथा दर्शाया गया है कि इसके उपरांत कार्य शैली में सुधार नहीं आया तो कार्रवाई के लिए फाइल को आगे अधिकारी को भेज दिया जाएगा तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी के द्वारा आज दिनांक 15/3/2023/को लाभार्थी गर्भवती धात्री महिलाओं व बच्चों को बाल पुष्टाहार वितरण किया और आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन देवी को आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम बरगदहा का कार्य भार सौंप दिया है माना कि वितरण का कार्य आंगनबाड़ी कार्यकत्री करेगी परन्तु प्री प्राइमरी कक्षाओं का संचालन करेगा कौन पोषण टेकर ऐप पर फीडिंग कार्य तथा समुदाय आधारित गतिविधियों वी,एच,एस,एन, डी, सत्रों का कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित होता है
( जो पत्र 175-76 दिया गया है शासनादेश अनुसार विपरीत है)
*(कहीं न कहीं संगठन के आगोश में आ रहा बाल विकास परियोजना श्रावस्ती)*
