विद्युत कर्मियों की हड़ताल के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने किया कैसरगंज क्षेत्र का भ्रमण

Listen to this article

विद्युत कर्मियों की हड़ताल के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने किया कैसरगंज क्षेत्र का भ्रमण

रिपोर्ट – गनेश प्रसाद

विद्युत कार्मिकों की प्रस्तावित हड़ताल के दौरान जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के साथ तहसील कैसरगंज क्षेत्र अन्तर्गत 132 के.वी. पारेषण उपकेन्द्र कैसरगंज तथा 33/11 के.वी. विद्युत उप केन्द्र कैसरगंज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। डीएम ने मौके पर मौजूद अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सुरेश कुमार, अधि.अभि. विद्युत कैसरगंज सौरभ निगम, एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल व तहसीलदार अजय यादव को निर्देश दिया कि प्रस्तावित सांकेतिक हड़ताल के दौरान विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने हेतु माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित किये जाए। डीएम व एसपी ने कहा कि हड़ताल अवधि के दौरान आवश्यक सेवाओं विशेषकर चिकित्सालयों, जलापूर्ति से सम्बन्धित उपक्रमों, संचार संस्थानों आदि की विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार बाधा नहीं आनी चाहिए।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now