एक नफर वारण्टी हुआ गिरफ्तार, रूपईडीहा थाना जनपद बहराइच
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइचु पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशान्त वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ० पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में दिनांक 21.03.2023 को उ0नि0 श्री शिवम कुमार कन्नौजिया मय हमराही पुलिस बल के द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट सम्बन्धित मु0स0 48/2015 मु0अ0स0 277/2015 धारा 354ख, 323, 504 ipc व 7/8 पोस्को act वारण्टी बाबादीन पुत्र नारायन निवासी सहजना थाना रुपईडीहा बहराइच को कस्बा रूपईडीहा से समय 11:15 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया।
