जिला सीतापुर के थाना इमलिया सुल्तानपुर के काजी कमालपुर चौकी प्रभारी श्री अमित पांडे के द्वारा जहां सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं एवं अपराधों पर शिकंजा कसा हुआ है वहीं दूसरी तरफ उनके निर्देशानुसार गरीब,लाचार एवं वृद्ध व्यक्तियों को कोई समस्या न होने का प्रण लिया आज जब उनकी टीम कांस्टेबल रोहित शुक्ला हेड कांस्टेबल सी.पी सिंह और कांस्टेबल पंकज भारती रास्ते से गुजर रहे थे तब उन्हें एक नंगे पैर बच्चा जाते देखा जिसके पिता अब इस दुनिया में नहीं है श्री अमित पांडे चौकी प्रभारी की टीम के द्वारा देख खुद को रोक ना पाए तत्काल गाड़ी से उतरकर बच्चे बहुत सी बातें की स्लीपर्स व फल पकवान दिए गए
