*ख़ालिस्तान समर्थक नेपाल भागने की खबर पर सतर्क हुआ सुरक्षा बल*
श्रावस्ती
खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के पंजाब से छिपकर नेपाल भागने की आ रही खबरों के मद्देनजर कमांडेंट 62 वी वाहिनी श्री रवींद्र कुमार राजेश्वरी के सख्त निर्देशन में 62 वी वाहिनी एस एस बी के कार्य क्षेत्र में पड़ने वाली सभी सीमा चौकियों के ग्राम पंचायतों में सोंनपथरी, भैंसाही नाका, गुज्जर गोरी, सुईया, तरुसमा और ककरदरी से होकर नेपाल आने जाने वाले सभी परंपरागत/गैर परंपरागत मार्गों पर अमृतपाल सिंह का फोटो चस्पा कर जानकारी दिया गया है ताकि इधर से आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा सके और उनकी पहचान की जा सके।
