शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Listen to this article

शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु शिक्षक संघ ने बेशिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

बहराइच, शिक्षक समस्याओं का निस्तारण ना हुआ तो आंदोलन होगा। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला संयोजक विद्या विलास पाठक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र प्रांतीय संयुक्त मंत्री यम सिराजुद्दीन न्यूटन और सह संयोजक बलवंत सिंह के दिशा निर्देशन पर तैयार किया गया।
मांग पत्र में यू डायस में बच्चों का फेडिंग विकासखंड स्तर पर नियुक्त कंप्यूटर सहायकों से कराए जाने, जूनियर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए बीएलओ कार्य से मुक्त रखने, प्रशिक्षण रविवार या अवकाश में कराने पर उसके बदले अवकाश देने, सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के देयक व पेंशन ससमय प्रदान करने, अवशेष देवको के विलंब होने पर ब्याज प्रदान करने, अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के अवकाश ससमय स्वीकृत करने, खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में लंबित समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने, छोटी-छोटी बातों पर शिक्षकों का वेतन बाधित करने से पहले स्पष्टीकरण लेने ,खंड शिक्षा अधिकारियों का शिक्षक समस्याओं का निस्तारण समय बद्ध रूप से करने ,सेवा पुस्तिका ओं का अद्यतन सत्यापन करना, शिक्षकों की ड्यूटी एक समय में एक ही जगह लगाने की मांग की है।
जिला संयोजक विद्यालय पाठक ने बताया की विभाग अपने कार्य शिक्षकों से समय से कराता है। लेकिन जब शिक्षकों के काम करने की बात आती है, तब उनका काम समय नहीं होता है। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है उन्होंने कहा यदि समस्याओं का निदान न किया गया तो संगठन आंदोलन करेगा ।जिसके लिए समस्या ना निस्तारण करने वाले लोग जिम्मेदार होंगे। मांग पत्र देते समय सहसंयोजक भूपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव कैसरगंज कोषाध्यक्ष आसिफ अली व अन्य शिक्षक पदाधिकारी मौजूद रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now