प्रभारी निरीक्षक रिसिया ने गश्त के दौरान भूसा लदा ट्रक को किया सीज
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइच जिले में रिसिया बाजार से होतेहुए ओवरलोडिंग ट्रक को सीज किए भूसा लाद कर ले जारहा था वहीं रिसिया थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह अपने पूरी टीम के साथ रिसिया बाजार सब्जी मंडी में गश्त कर रहे थे ओवर लोडिंग पिकअप 11, हजार बिजली के तार से टकराते हुए बचा वही रिसिया थाना प्रभारी ओवरलोडिंग ट्रक को सीज कर दिया और ₹10 हजार का चालान भी किया गया है भूसा लगा ट्रक को गश्त के दौरान रिसिया पुलिस ने किया सीज रिसिया बाजार से होकर जा रहा था ट्रक ओवरलोड अधिक होने के कारण 11000 लाइन से टच हो रहा था ट्रक को रिसिया थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे ओवरलोडिंग ट्रक को देखकर तत्काल मार्केट से बाहर निकलवाए साथ ही गाड़ी को सीज कर दिए हैं और ₹10 हजार का चालान भी किया गया प्रभारी निरीक्षक रिसिया निरीक्षक अपराध संतोष कुमार सिंह उप निरीक्षक दीपक सिंह उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह राजमणि यादव निरीक्षक श्री अरविंद कुमार उपनिरीक्षक धर्मवीर उपनिरीक्षक दिनेश कुशवाहा पुलिस बल मौजूद रहे।
