सड़क हादसे में हुई पिता-पुत्र की मौत परिवार में मचा कोहराम

Listen to this article

सड़क हादसे में हुई पिता पुत्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

बहराइच जिले में फखरपुर- कैसरगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच राजमार्ग स्थित अयनी टोल टैक्स के निकट बोलेरो ने मारी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मोटरसाइकिल सवार पिता-व पुत्र की दोनों की हुई मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम किशुन व उनका मंझिल पुत्र शुयस गुप्ता उम्र 14 वर्ष निवासी अठाइसा थाना जरवल जो कि बहराइच से अपनी रिस्तेदारी से वापस आ रहे थे एनी टूल प्लाजा के आगे सिदरखी मार्ग के निकट पीछे से बोलोरों ने बाइक को टक्कर मार दी बाइक को 50 मीटर तक घसीटते हुए बोलोरों भी पलट गई।

अकेला पिता ही सड़क पटरी पर लय्या चूरा बेचकर करता था परिवार का भरण पोषण।

बाइक पर सवार घायल पिता पुत्र को एन एच एम्बुलेंस से कैसरगंज स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां पर अधीक्षक डॉ एन के सिंह ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया।जबकि ब्लोरो पर सवार 2 लोग बाल बाल बच गए मौके पर पहुंची कैसरगंज की पुलिस फोर्स ने बोलोरों वाहन को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।मृतक पिता राम किशुन गुप्ता बाराबंकी में सड़क किनारे पटरी पर लय्या चूरा बेचकर करता था परिवार का भरण पोषण मृतक का बड़ा लड़का अभी 11वीं कक्षा में पढ़ता है और मंझिल लड़का मृतक शुयस गुप्ता पिता के साथ दुनिया को अलविदा कहकर चला गया।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now