पीले ईटो से हो रहा नाली का निर्माण जिम्मेदार है मौन अधिकारी हैं बेखबर

Listen to this article

*पीले ईटो से हो रहा नाली निर्माण जिम्मेदार बेखबर*            विकासखंड जमुनहा के ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर के मजरा द्वारिका गाव मे पीली ईट वा सफ़ेद बालू से लाखो की लागत से बन रही नाली के अस्तित्व पर अभी से ही खतरा मंडराने लगा है क्योकि कम सीमेंट और अधिक बालू से पीली ईट को जोड़ाई स्वतः उखड़ने लगी है जिससे ब्लाक प्रसासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगने लगा है जानकारी के मुताबिक विकासखंड जमुनहा भवनियापुर के द्वारिका गाव मे नाला निर्माण हो कराया जा रहा है इसका उपयोग लोगो के घरों के गंदे पानी का गांव से बाहर गिराने के लिए किया जाना है जिस पर ग्रामीणों का आरोप है की निर्माण मे जिम्मेदार मानको को ताक पर रखकर कार्य करा रहे हैं निर्माण मे जहा खुलेआम पीली ईट का उपयोग किया जा रहा है वही मसाले मे मोरंग के स्थान पर अधिकाधिक बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है खुलेआम हो रहे इस मानकविहीन निर्माण को लेकर प्रसासन के जिम्मेदार आंख मुंदे हुए है वही इस सम्बन्ध मे ग्राम विकास अधिकारी का कहना है की यदि जाँच मे घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है तो जाँच कराकर कार्यवाही की जाएगी नाली निर्माण मे पीले ईट व सफ़ेद बालू का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now