महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने शक्तिपीठों पर पहुंचकर किया रामायण पाठ का शुभारंभ,
चैत्र नवरात्र महाअष्टमी पर विधि विधान से कन्या पूजन किया
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
जनपद बहराइच के विधानसभा महसी में विधायक सुरेश्वर सिंह ने शक्तिपीठों पर पहुंचकर रामायण पाठ का शुभारंभ किया एवं नवरात्रि के शुभ अवसर पर विधिवत तरीके से कन्याओं का पाद प्रक्षालन करते हुए कन्या पूजन किया।
विधायक ने तेजवापुर ब्लॉक के घायल स्थित समय माता मंदिर व महसी ब्लॉक के महाराजगंज कस्बे में राम जानकी मंदिर में पहुंचकर विधिवत पूजन अर्चन करते हुए रामायण पाठ का शुभारंभ कराया इस अवसर पर विधायक ने स्वयं रामायण का पाठ भी किया एवं सभी देवी भक्तों को मां दुर्गा के चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी की बधाई दी।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एक और विकास के पायदान पर से प्रदेश को आगे बढ़ा रही है वहीं दूसरी ओर हम अपनी आध्यात्मिक संस्कृति व सांस्कृतिक मूल्यों को भी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पुरातन भारतीय संस्कृति को समृद्ध करने के लिए काम कर रही है आज बासंतिक नवरात्र के पावन अवसर पर सभी शक्तिपीठों और मंदिरों में राम नवमी के पावन अवसर पर रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया है जिससे देश और प्रदेश में अमन-चैन सुख शांति और समृद्धि बनी रहें।
