हुआ भीषण हादसा,
हादसे में पांच घायल और एक की हालत गंभीर
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइच जिले में महसी विधायक सुरेश्वर सिंह का परिवार गुरुवार बीती रात सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में विधायक सुरेश्वर सिंह के परिवार के पांच लोग घायल हो गए जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दिनेश चंद्र व सीएमओ मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा रात करीब 1:00 बजे हुआ है, और चालक के मुताबिक लखनऊ बहराइच हाईवे पर कुंडा सार के गुलाल पुरवा गांव के निकट पीछे से किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से कार पलट गई और जिससे यह हादसा हो गया। हादसे में घायल अवधेश सिंह उम्र करीब 62 वर्ष जिला पंचायत सदस्य, शकुंतला सिंह उम्र करीब 60 वर्ष, विधायक सुरेश्वर सिंह की बहू अनुराधा सिंह उम्र करीब 30 वर्ष, चालक भानु उम्र करीब 28 वर्ष, कुलदीप उम्र लगभग 25 वर्ष तथा एक महिला भी शामिल है। अवधेश सिंह की गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया तथा घटना की पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।
