*प्रेस विज्ञप्ति*
कमांडेंट 62 वी वाहिनी श्री रवींद्र कुमार राजेश्वरी के दिशा-निर्देशन में, सीमाई क्षेत्रों में तस्करी और अपराधिक गतिविधियों पर काबू पाने और सीमा पर कार्यरत सुरक्षा बलों द्वारा आपसी समन्वय/तालमेल से स्थानीय जनता का विश्वास जीतने के उद्देश्य से एसएसबी कैम्प सुईया(भारत) और एपीएफ कैम्प कटकुइयाँ (नेपाल) के मध्य *समन्वय मीटिंग* का आयोजन दिनाँक 31.03.23 को( समय 10 से 11 बजे तक) *सुईया कैम्प के प्रांगण में* किया गया, जिसमें *एपीएफ* की ओर से *निरीक्षक विश्वजीत खबास और आरक्षी हस्त थापा मगर* जब कि *एसएसबी* की ओर से *उपनिरीक्षक मदन लाल और सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार* नें भाग लिया। इस मीटिंग में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई –
*(i)* सीमा स्तंभों का सही ढंग से रख-रखाव।
*(ii)* नो मेंस लैंड के अतिक्रमण को रोकना।
*(iii)* सीमाई क्षेत्रों में होने वाले अपराधों की रोकथाम।
*(iv)* निषेधित, नशीले पदार्थों, हथियार की तस्करी को रोकना।
*(v)* जाली नोटों की आवाजाही को रोकना।
*(vi)* वन्य जीवों की तस्करी व अवैध लकड़ी के कटाव को रोकना।
*(vii)* किसी भी एक साइड में अपराध कारित करके दूसरे साइड में छुप जाने पर उनको पकड़वाने में सहायता करना।
*(viii)* बॉर्डर चेक पोस्टों पर दोनों साइड के नागरिकों द्वारा आवागमन के समय जाँच में सहयोग करना।
*(ix)* मानव तस्करी के मामलों में सहयोग व समन्वय।
*(x)* एन्टी इंडिया प्रोपेगंडा और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकने में सहयोग करना।
*(xi)* दोनों बलों के बीच आपसी समन्वय और भाईचारा को बढ़ाने के लिए नियमित अंतराल पर बैठकों का आयोजन और क्रीड़ा गतिविधियों का आयोजन।
