कमांडेंट 62 वीं वाहिनी पीएसी श्रीं रवींद्र कुमार राजेश्वरी के दिशा निर्देशन में सीमाई क्षेत्रों में तस्करी और अपराधियों गतिविधियों पर काबू पाने के लिए सुरक्षा

Listen to this article

*प्रेस विज्ञप्ति*
कमांडेंट 62 वी वाहिनी श्री रवींद्र कुमार राजेश्वरी के दिशा-निर्देशन में, सीमाई क्षेत्रों में तस्करी और अपराधिक गतिविधियों पर काबू पाने और सीमा पर कार्यरत सुरक्षा बलों द्वारा आपसी समन्वय/तालमेल से स्थानीय जनता का विश्वास जीतने के उद्देश्य से एसएसबी कैम्प सुईया(भारत) और एपीएफ कैम्प कटकुइयाँ (नेपाल) के मध्य *समन्वय मीटिंग* का आयोजन दिनाँक 31.03.23 को( समय 10 से 11 बजे तक) *सुईया कैम्प के प्रांगण में* किया गया, जिसमें *एपीएफ* की ओर से *निरीक्षक विश्वजीत खबास और आरक्षी हस्त थापा मगर* जब कि *एसएसबी* की ओर से *उपनिरीक्षक मदन लाल और सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार* नें भाग लिया। इस मीटिंग में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई –
*(i)* सीमा स्तंभों का सही ढंग से रख-रखाव।
*(ii)* नो मेंस लैंड के अतिक्रमण को रोकना।
*(iii)* सीमाई क्षेत्रों में होने वाले अपराधों की रोकथाम।
*(iv)* निषेधित, नशीले पदार्थों, हथियार की तस्करी को रोकना।
*(v)* जाली नोटों की आवाजाही को रोकना।
*(vi)* वन्य जीवों की तस्करी व अवैध लकड़ी के कटाव को रोकना।
*(vii)* किसी भी एक साइड में अपराध कारित करके दूसरे साइड में छुप जाने पर उनको पकड़वाने में सहायता करना।
*(viii)* बॉर्डर चेक पोस्टों पर दोनों साइड के नागरिकों द्वारा आवागमन के समय जाँच में सहयोग करना।
*(ix)* मानव तस्करी के मामलों में सहयोग व समन्वय।
*(x)* एन्टी इंडिया प्रोपेगंडा और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकने में सहयोग करना।
*(xi)* दोनों बलों के बीच आपसी समन्वय और भाईचारा को बढ़ाने के लिए नियमित अंतराल पर बैठकों का आयोजन और क्रीड़ा गतिविधियों का आयोजन।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now