ट्रेन में यात्रियों का सामना चोरी करने वाला शातिर चोर हुआ गिरफ्तार, और पहुंचे जेल

Listen to this article

ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाला शातिर चोर हुआ गिरफ्तार, और पहुंचा जेल

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

बहराइच/ आजकल यात्रियों को सामान लेकर ट्रेन में सफर करना एक चुनौतीपूर्ण समस्या बन गई है। अक्सर यात्रा करते समय यात्रीगणों की जरा सी चूक होने पर उनका सामान पलक झपकते ही गायब हो जाता है, और यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर लंबे अरसे से रेलवे विभाग में शिकायतें हो रही थी।
यात्रा के दौरान हो रहे सामान चोरी के शिकायतों के कारण जीआरपी ने ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले शातिर चोर को पकड़ लिया है। रेलवे अनुभाग गोरखपुर ऑफिस में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के सामान चोरी की शिकायते मिल रही थी। जिसके कारण जीआरपी थाना अध्यक्ष विकास यादव ने बताया है, कि शनिवार रात को बहराइच से गोंडा जाने वाली ट्रेन की जांच की गई,और तलाशी के दौरान कोतवाली देहात के चिलवरिया निवासी मुस्लिम पुत्र अब्दुल सलाम को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके पास सोने की दो अंगूठी बरामद भी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया है कि बरामद हुई सोने की दो अंगूठी चोरी की थी तथा ट्रेन में यात्रियों से यात्रा करने के दौरान यह शातिर चोर यात्रियों से चोरी करता था और इस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जिससे चोरी कर रहे चोरों में भय बना रहे और भविष्य में चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now