आज रिसिया बाजार में ही विश्व हिंदू परिषद की तत्वाधान में आयोजित होगी श्री राम जन्मोत्सव की शोभा यात्रा

Listen to this article

आज रिसिया बाजार में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में आयोजित होगी श्री राम जन्मोत्सव की शोभा यात्रा

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

जनपद बहराइच के रिसिया बाजार में आज विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से व गाजे-बाजे के साथ श्री राम जन्म उत्सव मनाया जाएगा।
आज 5 अप्रैल दिन बुधवार को समय 3:00 से श्री राम जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा श्री संतोषी माता मंदिर श्री श्याम बाबा मंदिर मोहल्ला शास्त्री नगर रिसिया से गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, यह जानकारी प्रखंड अध्यक्ष श्री उद्देश्य शर्मा ने दिया है, और राम भक्तों के लिए जगह जगह जलपान की व्यवस्था भी की गई है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने बताया है कि श्री राम जन्मोत्सव की शोभायात्रा ठीक समय 3:00 से निकाली जाएगी और पूरे नगर रिसिया के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया जाएगा तथा नगर वासियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर जलपान आदि की व्यवस्था की गई है। जो भी श्री राम भक्तगण भगवान श्री रामचन्द्र की पूजन व आरती करना चाहते हैं, वो भक्तगण समय से पहुंचकर भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजन व आरती कर सकते हैं। अतः क्षेत्र के समस्त राम भक्तों से विनम्र निवेदन है कि आप सभी भक्तगण श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में समय से पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा पुण्य के भागी बने।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now