युवा मोर्चा रामगांव द्वारा आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Listen to this article

युवा मोर्चा रामगांव द्वारा आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

बहराइच/ भाजपा के स्थापना_दिवस के अवसर पर सामाजिक_न्याय_सप्ताह के अंतर्गत युवा मोर्चा रामगांव द्वारा निशुल्क_स्वास्थ्य_शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवादा मैं आयोजित किया गया जिसमें कुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों का उचित उपचार किया गया । शिविर डॉ_ललित_तिवारी जी (जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा) व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता चाचा श्री_प्रेमनारायण_शुक्ला जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ तथा शिविर में मंडल के सहयोगी साथी ठाकुर अभिषेक सिंह, मंडल महामंत्री रामगांव , शिवंक तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष रामगांव, प्रमोद चौधरी मंडल उपाध्यक्ष रामगांव, मयंक विक्रम सिंह मंडल मंत्री रामगांव, अनुज तिवारी शक्ति केंद्र संयोजक नेवादा, राजेंद्रप्रसाद पाल कार्यालय प्रभारी रामगांव , दिलीप कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत समस्त कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे ।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now