युवा मोर्चा रामगांव द्वारा आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइच/ भाजपा के स्थापना_दिवस के अवसर पर सामाजिक_न्याय_सप्ताह के अंतर्गत युवा मोर्चा रामगांव द्वारा निशुल्क_स्वास्थ्य_शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवादा मैं आयोजित किया गया जिसमें कुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों का उचित उपचार किया गया । शिविर डॉ_ललित_तिवारी जी (जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा) व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता चाचा श्री_प्रेमनारायण_शुक्ला जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ तथा शिविर में मंडल के सहयोगी साथी ठाकुर अभिषेक सिंह, मंडल महामंत्री रामगांव , शिवंक तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष रामगांव, प्रमोद चौधरी मंडल उपाध्यक्ष रामगांव, मयंक विक्रम सिंह मंडल मंत्री रामगांव, अनुज तिवारी शक्ति केंद्र संयोजक नेवादा, राजेंद्रप्रसाद पाल कार्यालय प्रभारी रामगांव , दिलीप कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत समस्त कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे ।
