बहराइच रिसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तमपुर में अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में लगी भयंकर आग

Listen to this article

अज्ञात कारणों गेहूं की फसल में लगी भयंकर आग और करीब 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत उत्तमपुर में अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गई। आज की लपटें इतनी तेज थी कि करीब 15 बीघा गेहूं की फसल पूरे तरीके से जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया और कड़ी मशक्कत से आग बुझाने में कामयाब रहे।
इस आगजनी की घटना में गुलजार,कोयला देवी, रामप्रसाद, हीरालाल आदि लोगों की गेहूं की फसल पूरे तरीके से जलकर नष्ट हो गई है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच का प्रार्थना पत्र देने का सलाह दिया तथा इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दिया गया मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने सर्वे कर राजस्व विभाग द्वारा उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। लेकिन गेहूं की फसल जलकर राख हुए किसानों का कहना है की हम सभी के जीवन यापन एवं परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र आधार खेती ही है और अब हम लोगों की फसल जलकर राख होने से परिवार का भरण पोषण कैसे होगा और कैसे बच्चों का पालन पोषण हो पाएगा। इस प्रकार हम सभी किसान भूखे मरने पर विवश हो गए हैं।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now