*संकुल स्तरीय संघ का बैठक जमुनहा ब्लॉक में संपन्न हुई*
RNभारत समाचार
संवाददाता वीरेंद्र कुमार वर्मा
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से विकास खण्ड जमुनहा में दिनांक 09/04/2023 को गठित संकुल स्तरीय समिति में जीवन दीप संकुल स्तरीय समिति, उदय प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम संगठन के पदाधिकारी, समस्त कैडर के साथ संयुक्त बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रभा देवी व स्वाति मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से की गई। सभी बिन्दुओं पर विशेष रूप से दोनो दीदी ने बारी बारी कर समझाया । तथा विकास खण्ड स्तर से ब्लॉक मिशन मैनेजर श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव , श्री रामजीत द्वारा संयुक्त रूप से दोनों सीएलएफ के पदाधिकारियों, समस्त कैडर को मिशन अंतोदया सर्वे, समूह गठन, ग्राम संगठन गठन, सीएलएफ के ऑफिस स्थापना पर चर्चा, लखपति दीदी सर्वे, गौसपुर में बन रहे THR प्लांट,समस्त कैडर के मानदेय पर विशेष चर्चा की गई। इस बैठक में दोनों सीएलएफ से जुडे़ समस्त ग्राम संगठन के पदाधिकारी, समस्त कैडर, ब्लॉक से बीएमएम , तथा ब्लॉक रिसोर्स सियाराम, महेश राय, वीरेंद्र कुमार वर्मा, दुर्गेश कुमार उपस्थित रहें।
