बहराइच में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा उम्मीदवार श्रीमती सुधा टेकरीवाल ने नामांकन हेतु प्रार्थना पत्र किया दाखिल
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइच जनपद के नगर पालिका परिषद बहराइच अध्यक्ष पद के लिए भाजपा उम्मीदवार श्रीमती सुधा टेकरीवाल पत्नी श्री श्याम करण टेकरीवाल ने आज नामांकन हेतु प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया है। भाजपा उम्मीदवार श्रीमती सुधा टेकरीवाल ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ शांतिपूर्वक व भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका परिषद बहराइच पहुंचकर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन स्थल न्यायालय कच्छ पर पहुंचकर प्रार्थना पत्र दाखिल किया है, जिसके कारण सुधा टेकरीवाल के समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
नामांकन में उपस्थित भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया है कि नगर पालिका परिषद मतदान में जीतने पर भाजपा सरकार की जितनी भी योजनाएं आएगी उसे जनता तक निष्पक्षता व बिना किसी भेदभाव के हर संभव पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, और सबका साथ, सबका विकास के तहत कार्य करके माननीय योगी आदित्यनाथ व माननीय प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस नामांकन कार्यक्रम के दौरान श्याम करण टेकरीवाल जिला अध्यक्ष भाजपा, बहराइच विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल जी, महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, सदस्य विधान परिषद श्रीमती डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, दीपक सत्या, सुरेश गुप्ता, जिला महामंत्री नन्हे लाल लोधी, जितेंद्र त्रिपाठी, मनीष आर्य ,रामस्वरूप अग्रवाल,प्रशांत मिश्रा, ब्लाक प्रमुख रिसिया संजय जायसवाल, ब्लाक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह, महेश अग्रवाल सहसंयोजक भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के साथ काफी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।
