स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों के नामांकन हेतु पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोंदौरा से निकाली गई रैली, और अभिभावकों से किया गया संपर्क
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइच जिले में विकासखंड रिसिया क्षेत्र के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय गोंदौरा के द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों के नामांकन हेतु रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेनू, सहायक अध्यापक श्री महेश कुमार जी ,अजय कुमार वर्मा, संजय कुमार वर्मा ,श्रीमती चारू शर्मा , एवं श्रीमती सविता शर्मा सम्मिलित रही । रैली की अगुवाई वर्तमान ग्राम प्रधान श्री मुंशी लाल गुप्ता जी के द्वारा की गई । स्कूल चलो अभियान रैली विद्यालय के प्रांगण से प्रारंभ होकर गोंदौरा गांव के गली मोहल्लों के बीच होकर ग्राम पंचायत डिहवा के अंतर्गत मजरा बेलभरिया, रघवाजोत, टांडासराय होते हुए रैली गोंदौरा गांव पुन:ग्राम का भ्रमण करते हुए विद्यालय तक पहुंची। रैली में बच्चे विभिन्न प्रकार के शिक्षा नारो का प्रयोग करते हुए विद्यालय पहुंचे। रैली के दौरान अभिभावकों से बच्चों के नामांकन हेतु संपर्क भी किया और बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। स्कूल चलो अभियान रैली में ग्राम प्रधान श्री मुंशी लाल गुप्ता जी की भूमिका सराहनीय रही और शुरू से अंत तक साथ साथ रहे।
और अब आइए प्रस्तुत है रैली का एक अनुपम दृश्य तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा प्राप्त जानकारी
