आगामी चुनाव निकाय को लेकर शांति व्यवस्था हेतु प्रभारी निरीक्षक रिसिया ने रैपिड एक्शन फोर्स के साथ मिलकर किया पैदल गस्त
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
आगामी निकाय चुनाव को लेकर जनपद बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने रैपिड एक्शन फोर्स के साथ मिल कर पैदल गस्त किया, और जनता को सुरक्षा व्यवस्था दिलाने का भरोसा दिया। उत्तर प्रदेश सरकार निकाय चुनाव को लेकर काफी सक्रिय हो गई है तथा हर जिले में रैपिड एक्शन फोर्स मजबूती के साथ उतार दिए हैं। शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वाले दंगाइयों का अब खैर नहीं है। रिसिया थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने अपने पूरे टीम के साथ रैपिड एक्शन फोर्स महीप नारायण सहायक कमांडेंट,
इस्पेक्टर अनुग्रह नारायण 101 बटालियन के साथ पैदल गस्त किया। R.A.F कमांडेंट निकाय चुनाव के समय जिले के हर थाने में क्यों पहुंचते हैं?
बहराइच के हर थाने में R.A.F कमांडेड इसलिए पहुंचते हैं कि कहीं जो दंगा हो तो 10 से 15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच जाते हैं और दंगाइयों से निपटने के लिए
रैपिड एक्शन फोर्स महीप नारायण सहायक कमांडेंट
इस्पेक्टर अनुग्रह नारायण 101 बटालियन प्रयागराज निकाय चुनाव को देखते हुए बहराइच के हर थाना क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक रिसिया शमशेर बहादुर सिंह ने बताया है कि चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पूरी तैयारियां शुरू हो गयी हैं।
तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि रिसिया थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह और उनके साथ रैपिड एक्शन फोर्स के साथ मिलकर पैदल गश्त कर रहें हैं।
रैपिड एक्शन फोर्स जिले के हर थाने में पहले से क्यों पहुंचते है, हर थाने में पैदल गस्त इसलिए करते है,कि रैपिड एक्शन फोर्स को मालूम हो सकें और कहीं जो दंगा हो तो उस जगह पर बिना किसी से पूछे लोकेशन पर पहुंच सके। इसीलिए पहले से ही हर लोकेशन पर पहुंचने का प्रयास करते हैं, और शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
