निकाय चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा हुआ बंद

Listen to this article

निकाय चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा हुआ बंद

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

बहराइच जनपद में निकाय चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा को बंद कर दिया गया है। रुपईडीहा से वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बहराइच में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा इसी कारण मंगलवार शाम 5:00 बजे से सीमा पर बंदी के चलते बड़े और छोटे वाहनों को प्रवेश नहीं मिल रहा है। प्रवेश ना मिलने के चलते सीमा पर भारतीय क्षेत्र में रुपईडीहा और सीमा के उस पार नेपाल चेतन वाहनों की कतारें लग गई है। प्राइवेट मालवाहक वाहन सड़क पर साइड में ही खड़े हुए हैं और एसएसबी के कमांडेंट तपन दास ने बताया है कि जिले में नगर निकाय चुनाव के चलते दोनों देश की सहमति पर बॉर्डर सील किया गया है और गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के बाद पुनः आवागमन चालू कर दिया जाएगा तथा स्थिति आवागमन की पहले के तरीके से सामान्य हो जाएगी।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now