*10 वर्ष का युवक राप्ती नदी में नहाने के लिए गया वही पर डूब गया परिजनों में मचा हड़कंप*
श्रावस्ती थाना भिनगा क्षेत्र पुलिस चौकी भंगाहा ग्राम पंचायत रघुनाथपुर ग्राम बिशंभरपुर निवासी विपिन उर्फ प्रियांशु उम्र 10 वर्ष पिता तिलकराम सोनकर विशंभर पुर के रहने वाला है 15/5/2023 को शाम लगभग 5:00 बजे के आसपास विपिन उर्फ प्रियांशु राप्ती नदी ने स्नान करने गया था और साथ में गांव के कुछ बच्चे और उसका छोटा भाई भी साथ में नहाने गया था वहीं पर राप्ती नदी में डूब गया उसका छोटा भाई सुबह लगभग 8:00 बजे बताया की नदी में नहाने गए थे वहीं पर मेरा भाई डूब गया था उसके पिता तिलकराम सोनकर रात भर ढूंढते रहे लेकिन पता चला सुबह 8:00 बजे की नदी में नहाने गया था तब राप्ती नदी के किनारे पिता तिलकराम सोनकर गया तो देखा की बच्चे का कपड़ा नदी के किनारे रखा मिला इससे संदेह होता है कि लड़का नदी में डूब गया तब पुलिस को सूचना दिया घटना स्थल पर सीओ जमुनहां सतीश कुमार शर्मा व दोनों पुलिस चौकी लक्ष्मन नगर पुलिस चौकी भंगहा के चौकी प्रभारी अमित सिंह /व उनके साथ अनिल कुमार /पंकज कुमार/ मनोज कुमार मिश्रा/ सुनील कुमार यादव /संतोष कुमार/वाह हल्का लेखपाल रामपाल यादव/ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछता किया तकाल पी.ए.सी प्रभारी कृष्णा केवल द्वारा 30 वाहिनी पी.ए.सी गोंडा को सूचना मिलने पर पहुंची और राप्ती नदी में गोताखोरों के द्वारा स्ट्रीमर के द्वारा शव को ढूंढने में जुटी पी. ए.सी.पुलिस चौकी प्रभारी भंगहा अमित सिंह ने बताया शव को ढूंढने में प्रयास जारी है
