डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय तुलसीपुर में आंगनवाड़ी केन्द्र के पुर्ननिर्माण भवन एवं स्मार्ट क्लास का किया शुभारम्भ

Listen to this article

*डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय तुलसीपुर में आंगनवाड़ी केन्द्र के पुर्ननिर्माण भवन एवं स्मार्ट क्लास का किया शुभारम्भ*

गिलौला ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय तुलसीपुर में आंगनवाड़ी केन्द्र के पुर्ननिर्माण भवन का व स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ किया।
द जनपद में सेव द चिल्ड्रेन/बाल रक्षा भारत संस्था द्वारा मिशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का पुर्ननिर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत आज उच्च प्राथमिक विद्यालय तुलसीपुर में आंगनवाड़ी केन्द्र का पुर्ननिर्माण भवन का एवं स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ किया गया है।
जिसमें छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा हेतु स्मार्ट क्लास में इन्ट्राऐक्टिव पैनल, इन्वर्टर, बैट्ररी एवं डेस्क बेंच आदि सुविधाओं से परिपूर्ण किया गया है। इस अवसर पर संस्था द्वारा छात्र-छात्राओं को एजुकेशन मैटेरियल किट भी उपलब्ध कराया गया है। जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में निश्चित ही सुधार लाया जा सकेगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जमुनहा पी0के0 राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव ओझा, जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय, सहित विद्यालय की अध्यापिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं आंगनवाड़ी के केन्द्र के बच्चे उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now