भारतीय पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइच जिले के नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसिया में स्थित रामफल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में भारतीय पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई।
यह बैठक आर.एन. भारत यूट्यूब चैनल एवं वेब पोर्टल के संचालक रूद्र नारायण तिवारी की तरफ से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तथा इस बैठक का संचालन बेनकाब भ्रष्टाचार हिंदी दैनिक साप्ताहिक एवं पाक्षिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक व भारतीय पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर. के वर्मा के संरक्षण में किया गया।
ज्ञातव्य हो कि मीटिंग के दौरान सद्भावना समाचार बहराइच आर्यन भारत न्यूज़ तथा बेनकाब भ्रष्टाचार जनपद बहराइच श्रावस्ती के काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
मीटिंग के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच में संगठन संबंधी तथा पत्रकारिता के बारे में कुछ खास बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बेनकाब भ्रष्टाचार हिंदी दैनिक के प्रधान संपादक व भारतीय पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके वर्मा ने अपने वक्तव्य में उपस्थित पत्रकारों को उचित न्याय तथा समाचार संकलन कर प्रकाशन करने हेतु जागरूक किया एवं पत्रकारिता से संबंधित अत्यंत आवश्यक जानकारियां भी उपलब्ध कराया।
इस बैठक के दौरान आर.एन भारत न्यूज़ चैनल के संचालक रूद्र नारायण तिवारी धनीराम यादव सद्भावना समाचार के ब्यूरो चीफ राकेश कुमार गुप्ता गणेश प्रसाद राहुल गुप्ता के साथ काफी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहें।
